चुनाव के 6 माह पहले भारतीय जनता पार्टी में उठी असंतोष की आग अब बयान और आरोप-प्रत्यारोप पर आ गई है। बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत द्वारा शिवराज कैबिनेट के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्ती गांव पर लगाए गए आरोप के बाद अब मंत्री दत्तीगांव ने उन पर पलटवार किया है। दत्तीगांव ने कहा है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप पर उन्हें कानूनी नोटिस दिया जाएगा।दत्तीगांव ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता भँवर सिंह शेखावत का मेरे बारे में कथन प्राप्त हुआ। नकारात्मक वक्तव्य देना मेरे स्वभाव में नहीं है लेकिन हर चीज़ की सीमा होती है। शेखावत वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता हैं। उनके द्वारा दिया गया ये बयान पूरी तरह असत्य और निराधार है और उनके कद को शोभा नहीं देता। उनके ऐसे बयान से पार्टी का कार्यकर्ता हतोत्साहित होता है और विपक्ष को अनर्गल बयानबाज़ी का मौका मिलता है। या तो वे ऐसे बयान किसी के दबाव में दे रहे हैं या अस्वस्थ होने की वजह से संयम खो चुके हैं। दोनों ही सूरत में यह गैर ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी है और जल्द ही उन्हें क़ानूनी नोटिस प्राप्त होगा। गौरतलब है कि शेखावत ने शुक्रवार को दिए बयान में दत्तीगांव पर जमीन की खरीद-फरोख्त करने और जुआ सट्टा खिलाने का आरोप लगाया था।

share