News Update :

शिवराज का चुनावी दांव, लाडली बहना योजना में अभी 1 हजार, आगे 3 हजार तक देंगे, 21 साल की विवाहिता को भी

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी दांव खेलते हुए लाडली बहना योजना की पहली किस्त के एक हजार रुपये सवा करोड़ बहनों के खाते में ट्रांसफर करते हुए एक नया एलान किया है। उन्होंने कहा है कि यह योजना शुरू तो ₹1000 से हुई है लेकिन केवल एक हजार नहीं दूंगा। धीरे-धीरे 1 हजार रूपया से इसको बढ़ाता जाऊंगा।
पैसे का इंतजाम कर लूंगा और आगे बढ़ा लूंगा। उसके बाद जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ तो 1250 रुपए कर दूंगा। फिर और आगे जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ, तो बढ़ाकर कर दूंगा 1500 रूपया महीना। अभी यहां नहीं रुकूंगा। जैसे-जैसे आने वाले साल में पैसे का इंतजाम हो जाएगा तो 1750 रुपया करूंगा। उसके बाद फिर 2000 रूपया महीना कर दूंगा। ₹2000 पर भी नहीं दूंगा, उसके बाद फिर जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होगा, 2000 से 2250 कर दूंगा, फिर 2500 और इसके बाद 2750 और फिर 3000 कर दूंगा।

अब 21 साल की विवाहिता को भी लाभ

जबलपुर में इस योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज एक फैसला और कर रहा हूं। अभी तक 23 साल या उससे ज्यादा की उम्र की बहनें जो शादीशुदा होती थी उन्हें योजना का लाभ मिलन था लेकिन कन्यादान योजना में कई बेटियों की शादी 21 साल में ही हो गई तो अब जो 21 साल की बेटी भी है उनको भी लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लाडली बहना परिवार में एक लाडली बहना सेना बनाएंगे। ये महिला की योजना को गांव में ढंग से लागू करवाएगी। छोटे गांव में 11 लोगों की लाडली बहना सेना और बड़े गांव में 21 लोगों की लाडली बहना सेना बनेगी। ये सेना 21 और 11 की बनेगी और यह चाहे कन्यादान हो तो विवाह करवाएगी, लाडली लक्ष्मी हो उसको सहायता दिलवाएंगी, महिलाओं के साथ अन्याय और गड़बड़ हो तो उसका विरोध करेंगी, लाडली बहना का लाभ दिलाएंगे, और गड़बड़ करने वाले को सबक सिखाएंगी।

कमलनाथ पर हमला बोला

सीएम चौहान ने कहा कि कुछ लोग दिन-रात झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। वो रोज मुझे झूठा कहने का काम करते हैं, मुझ पर आरोप लगाते हैं। ये कांग्रेस के लोगों की नीयत ठीक नहीं है। मेरी बहनों यह आपका भला नहीं कर सकते। इसलिए यह झूठ बोलने वालों से सावधान रहना है। इन सब योजनाओं को जो मैंने आपको बताई हैं, इन्हें लागू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ रहना है। मेरी बहनों वो लोग झूठ बोलते हैं, झूठे आरोप लगाते हैं, घटिया आरोप लगाते हैं।
जब वो सरकार में थे उन्होंने, कुछ नहीं किया। उन्होंने केवल हमारी योजनाएं बंद करने का काम किया। उनको तो सबक सिखाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार में कई योजनाएं बन्द कर दी गईं थी, जिसे फिर चालू किया गया है।
share

1 comments

  1. Anonymous says:

    मामा को चुनाव के वक़्त ही सभी योजना याद आरही है क्यों कि सरकार जा रही है 😂😂

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved