News Update :

कांग्रेस की रेवड़ी योजना के बहाने टैक्स के पैसे मुफ्त बांटने पर BJP प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने अपनी ही सरकार को घेरा

भोपाल

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने चुनावी जीतने के लिए मुफ़्त रेवड़ियाँ बांटने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस के वचन के जरिये अपनी सरकार को भी घेरा है। गौरतलब है कि भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से टैक्स की राशि बांट रही है और सिलेंडर के दाम कम करने की तैयारी में है।

एमपी कांग्रेस के ट्वीट पर पलटवार करते हुए हितेश ने लिखा है कि ये सारी घोषणाएँ लगभग एक लाख करोड़ की हैं जिसकी राशि आप आम आदमी के टैक्स से निकालकर देंगे।इसमें सरकार का क्या जाएगा ? इसमें सरकार ने क्या उपक्रम किया ? यही कारण है कि कांग्रेस "हितेश" से पैसे लेकर "रमेश" को दे देगी परन्तु अपने न खर्च कम करेगी और न ही उत्पादन की कोई योजना गारंटी देगी न ? यही कारण है कि कांग्रेस की हिम्मत नहीं है कि वह "रोजगार" देने का कोई टारगेट तय करे ? यही कारण है कि समर्थन मूल्य में बेहतर उत्पाद-मूल्य मिले ऐसा कोई गारंटी कांग्रेस करती ही नहीं है न? गैस सिलेंडर राजस्थान में भी अति-गरीब को दिया जो मात्र 13 लाख हैं जबकि करोड़ों लोग उसी कीमत पर ले रहे हैं और आपने अपनी छाती पीतनी शुरू कर दी न ? कब तक आम माध्यम वर्गीय नागरिक को बेवक़ूफ़ बनाकर एक तरफ रेवड़ी प्लान करोगे, दूसरी तरफ सरकार का पूरा खजाना खा जाते हो न ?

यह कहा है कांग्रेस ने जिस पर हितेश ने किया पलटवार

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा कि कमलनाथ के साथ पांच बड़ी सौगात। साथ ही सौगातों का जिक्र करते हुए कहा गया कि गैस सिलेंडर ₹500 मिलेंगे। हर महिला को ₹1500 देंगे। 100 यूनिट बिजली माफ 200 हाफ। किसानों का कर्ज होगा माफ। पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।

 थामेंगे हाथ अब कमलनाथ। 


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved