News Update :

हिंदू और सनातन धर्म का लगातार अपमान कांग्रेस नेताओं द्वारा क्यों : राकेश शर्मा

 देश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में होड़ मची हुई है कि किस तरह हिंदू और सनातन धर्म का अपमान किया जाए। अपनी बयानबाजियों से हिंदू और सनातन धर्म की अपमान की पराकाष्ठा कांग्रेस के नेता पार कर चुके हैं। अभी ताजा मामला गीता प्रेस गोरखपुर को महात्मा गांधी शांति पुरस्कार दिया गया। विश्व में सनातन धर्म को मानने वाले हर हिंदू के आस्था का केंद्र है गीता प्रेस, धार्मिक ग्रंथों की प्रसिद्ध प्रकाशन संस्था गीता प्रेस गोरखपुर को जैसे ही गांधी शांति पुरस्कार मिला कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ शुरू हो गई।
 इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का बयान भारी आपत्तिजनक है जिसे सनातन धर्म से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं करेगा। पूरे देश में सॉफ्ट हिंदू होने की नौटंकी गांधी परिवार के चश्मे चिराग राहुल और प्रियंका कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं में हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ निचले स्तर की बयान बाजी की होड़ मची हुई है। कभी कांग्रेस के नेता भगवा आतंकवादी शब्द का उपयोग करते हैं तो कभी कांग्रेस के नेता कांग्रेस के कर्नाटक के कार्यकारी अध्यक्ष जर्की होली को हिंदू शब्द बहुत निचले और घृणित लगता है। ऐसे कई उदाहरण है जो कहीं न कहीं हिंदू और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के सीने में सीधे जाकर चुभते हैं। ईसाई और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए लगातार कांग्रेस के नेता हिंदू और सनातन धर्म को टारगेट कर निचले दर्जे के बयान देते हैं, चंद वोटों की खातिर  कांग्रेस का नेतृत्व लगातार आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा रहता है। कभी भी ऐसे बयानों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देता।
 कांग्रेस के नेतृत्व को लगता है कि हिंदू समाज को इन सब बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता पर ईसाई और मुस्लिम खुश हो जाते हैं और हमारा वोट बैंक और मजबूत हो जाता है। अगर हिंदू समाज प्रतिक्रिया नहीं दे रहा तो क्या कांग्रेस का नेतृत्व इसी तरह लगातार अपने नेताओं को हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ बयान बाजी से नहीं रोकेगा ? यह यक्ष प्रश्न आज हर उस व्यक्ति के मन में है जो इस तरह की बयानबाजी सुनकर पढ़कर दुखी होता है। हिंदू समाज की आस्था का केंद्र गीता प्रेस गोरखपुर पर स्तर हीन बयानबाजी कर जयराम रमेश ने जो घोर अपराध किया है उस पर कांग्रेस नेतृत्व को तुरंत कदम उठाना चाहिए और जयराम रमेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए पर ऐसा नहीं होगा क्योंकि पहले भी कभी नहीं हुआ है। अब विचार पूरे विश्व में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को करना चाहिए कि ऐसे नेताओं और पार्टियों से अपने धर्म और आस्था की रक्षा कैसे की जाए? यह सोचनीय विषय है।

(लेखक मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved