News Update :

जिला पंचायत अध्यक्षों को अब हर माह मिलेंगे एक लाख रुपए, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को भी 3 गुना मानदेय

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की सभी जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में लगभग 3 गुना वृद्धि की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11100 रुपए से बढ़ाकर 35 हजार रुपए तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रुपए किया जाएगा। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 54100 रूपए प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रुपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता सहित मिलेगा। नए मानदेय और भत्ते के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।
सीएम निवास के समत्व भवन में संबल योजना में 26150 श्रमिकों को 583.36 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से जारी करने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान सीएम चौहान ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9500 रूपए से बढ़ाकर 28500 रुपए तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13500 रुपए किया जा रहा है। अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 18500 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 42 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय वाहन भत्ता सहित मिलेगा। इसी तरह जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 19500 रुपए प्रतिमाह किया जा रहा है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 13500 रुपए प्रतिमाह किया जा रहा है। सरपंच का मानदेय 1750 से बढ़ाकर 4250 रुपए प्रतिमाह किया गया है। उप सरपंच एवं पंच को 600 रुपए वार्षिक मानदेय मिलता है जिसे 3 गुना बढ़ाकर 1800 रुपए किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान संचालित कर पुराने कार्यों को पूर्ण किया जाए। नए कार्यों के क्रियान्वयन के साथ अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करना आवश्यक है। शीघ्र ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुन: संवाद का सत्र होगा। निर्विरोध चुनी गई 705 पंचायतों को 55 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है।
share

1 comments

  1. Anonymous says:

    Upsarpanch avm Pancho ko prati mah kyu nahi

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved