News Update :

SPS के थोकबंद तबादले, 252 DSP, CSP, SDOP हुये इधर से उधर

भोपाल
कृषि विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के 252 अफसरों के स्थानांतरण किए हैं। इस स्थानांतरण में सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी स्तर के अफसर प्रभावित हुए हैं। इस आदेश में अजय गुप्ता को एसडीओपी चित्रकूट पदस्थ किया गया है जबकि अजय का चयन भारतीय वन सेवा में हो चुका है और वे विभाग से त्यागपत्र दे चुके है। चित्रकूट SDOP बनाए गए गुप्ता ने PSC में पूरे प्रदेश में टॉप किया था। IFS में पूरे देश पांचवें स्थान पर थे।




share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved