कृषि विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के 252 अफसरों के स्थानांतरण किए हैं। इस स्थानांतरण में सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी स्तर के अफसर प्रभावित हुए हैं। इस आदेश में अजय गुप्ता को एसडीओपी चित्रकूट पदस्थ किया गया है जबकि अजय का चयन भारतीय वन सेवा में हो चुका है और वे विभाग से त्यागपत्र दे चुके है। चित्रकूट SDOP बनाए गए गुप्ता ने PSC में पूरे प्रदेश में टॉप किया था। IFS में पूरे देश पांचवें स्थान पर थे।

share