राज्य शासन ने सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों के प्रभार भी अन्य अफसरों को सौंपे हैं। इनमें एसीएस बने एपी श्रीवास्तव को वन के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसी मीना को प्रमुख सचिव से एसीएस पद पर प्रमोट करते हुये उन्हें जेल विभाग के साथ संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है। पीएस से एसीएस बने रजनीश वैश को नर्मदा विकास प्राधिकरण में ही उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें पदेन अपर सचिव नर्मदा घाटी विकास एवं प्रबंध संचालक नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसीएस वित्त अजयनाथ को ओएसडी-सह सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग एवं अपर मुख्य सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार और श्रीमती रश्मि अरुण शमी सचिव जीएडी कार्मिक को जीएडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
share
