शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बस के
खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई
और ड्राइवर सहित 13 लोग घायल हो
गए। मंगलवार को हादसे का शिकार हुई बस टापरी से शिमला जा रही थी। नाथपा में
कार को ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर का बस पर कंट्रोल नहीं रह गया।
हादसे की जगह पर लाशें यहां-वहां बिखरी पड़ी थीं। बस भी टुकड़ों में बंट गई
थी।
हादसा शाम करीब साढ़े तीन बजे हुआ है। पुलिस के अनुसार इस बस में कुल 31 लोग सवार थे, जिनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई।
हिमाचल सरकार ने मरने वालों के परिवार को 25-25 हजार रुपए और घायलों को 15-15 हजार रुपए की तत्काल मदद देने की घोषणा की है।
share
