चेन्नई: तमिलनाडु के कड्डालोर में शुक्रवार तड़के
चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। टीवी रिपोर्ट्स
के मुताबिक, 38
यात्री घायल हो गए। इनमें से कम से कम 25 महिलाएं हैं।
हादसा रात दो बजे के करीब हुआ। ट्रेन नंबर 16859 Chennai
Egmore-Mangalore सेंट्रल एक्सप्रेस पूवनूर रेलवे स्टेशन के करीब पटरी से
उतरी। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों से
मुलाकात करने कड्डलोर के कलेक्टर एस सुरेश कुमार पहुंचे। उधर, सुबह तक पटरी
पर डिरेल हुए कोचों को हटा दिया गया। पुलिस ने किसी तोड़फोड़ की वजह से
हादसे होने की आशंकाओं को खारिज किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया
गया कि कुल छह कोच पटरी से उतरे। हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों का रूट
डाइवर्ट करना पड़ा। शुक्रवार दोपहर तक ट्रेनों की आवाजाही नॉर्मल होने की
उम्मीद है।
share
