News Update :

छेड़छाड़ करने वाले 4 लड़कों से भिड़ी लड़की,


इंदौर. हाथों में मेहंदी लगवा रही युवती को कमेंट करना चार युवकों पर भारी पड़ गया। युवती ने हौसला दिखाते हुए एक युवक को दबोच लिया और उसको पीट डाला। इस पर युवक अन्य साथियों को बुला लाया और युवती व उसके पति से मारपीट करने लगा। लोगों को माजरा समझते देर न लगी। उन्होंने सभी बदमाशों को घेर लिया और एक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना शनिवार करीब 5 बजे की है।
 
भागने लगा बदमाश तो युवती ने कॉलर पकड़कर दबोच लिया
युवती पति के साथ आइनॉक्स गई थी। मल्टीप्लेक्स के बाहर वह मेहंदी लगवा रही थी। पति बच्चे को चिप्स दिलाने ले गए थे। तभी चार लड़के वहां आए। एक ने युवती को देख गाना गाया मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना...। युवती ने इसका विरोध किया तो लड़के बदतमीजी करने लगे। इनमें एक ने मौका पाकर युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती घबराई नहीं और उसने युवक की कॉलर पकड़ ली। युवती का साहस देख तीन लड़के भाग निकले। युवती की गिरफ्त में आया लड़का भी उससे छूटकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन युवती ने नहीं छोड़ा और शोर मचाकर पति को बुलवा लिया। दंपती ने उसकी पिटाई कर दी। बदमाश कुछ देर बाद भाग निकला। थोड़ी देर बाद वही युवक अपने 8-10 साथियों को लेकर आया। उन्होंने दंपती से मारपीट शुरू कर दी। यह देख आसपास के लोग जमा हो गए और बदमाशों पर टूट पड़े।
 
यह देख वे भागने लगे। उनमें एक को पकड़ लिया। उसका नाम जयसिंह धाकड़ पता चला। भीड़ पकड़कर उसे भंवरकुआं थाने ले गई। जयसिंह को छुड़ाने के लिए एक राजनैतिक दल के लोग पहुंचे। युवती ने रिपोर्ट वापस लेने से मना कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद जयसिंह, बसंत भंडारी, अंकित चौधरी व नीलेश चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved