मिलेगी। 31 अगस्त को रेल मंत्रालय ने सभी मुख्य डिविजन कमर्शियल मैनेजरों को सर्कुलर जारी कर कहा है कि यदि बुजुर्ग परिवार के साथ एक ही कोच में साथ-साथ रिजर्वेशन चाहते हैं तो उन्हें पूरा किराया देना होगा। इसके अलावा, सिर्फ बुजुर्ग दंपती का ही साथ-साथ लोअर बर्थ पर रिजर्वेशन हो सकेगा।
सूत्रों ने बताया कि नए सर्कुलर के मुताबिक बुजुर्ग के साथ चलने वाले
घरवाले दूसरे कोच में रिजर्वेशन कराएं तो बुजुर्ग दंपती को रियायत मिल सकती
है। हालांकि, इसकी वजह से उन लोगों को परेशानी हो सकती है जो बेहद कमजोर
और बीमार लोगों को ट्रेन से बाहर लेकर जाते हैं।
share
