इंदौर। एमवाय अस्पताल के सामने शुक्रवार को उस वक्त लोग घबरा
गए, जब एक नवजात का सिर सड़क के
बीच पड़ा मिला। उसका धड़ गायब था। लोगों ने
घटना देख एमवायएच चौकी में सूचना दी। जवान मौके पर पहुंचे और सिर को एक
बाक्स से ढंक दिया। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संयोगितागंज टीआई डीएस बघेल ने बताया घटना दोपहर साढ़े 12 बजे की है।
एमवाय अस्पताल के सामने स्थित हनुमान मंदिर परिसर के पास सड़क के बीच बने
डिवाइडर में ये सिर मिला। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने बताया शिशु का धड़
गायब था, उसका सिर एक कुत्ता मुंह में दबाकर लाया था। मृत शिशु एक या दो
दिन का लग रहा है। पुलिस ने घटना के बाद पूरे एमवाय परिसर की चेकिंग की,
लेकिन शिशु के अन्य अंग नहीं मिले। संभावना जताई जा रही है कि नवजात को कोई
लावारिस हालत में कहीं फेंक गया होगा। तभी जानवर उसके हिस्से उठा लाए।
share
