भोपाल
विदेशी बैंकों से ली जाने वाली राशि का सही उपयोग करने राज्य सरकार अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी का गठन करेगी। इसके साथ ही कैबिनेट बाबई फार्म हाउस की जमीन को मंडीदीप की तर्ज पर विकसित कर नया औद्योगिक हब बनाया जायेगा। इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की बैठक में दी गई।
कैबिनेट की बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिए बनाई गई अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के गठन का खाका नए सिरे से तैयार किया जायेगा। कम्पनी के हेड मुख्यमंत्री होंगे। विभागीय मंत्री व मुख्य सचिव कम्पनी में उपाध्यक्ष होंगे। प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी नगरीय विकास आयुक्त के पास रहेगी। कम्पनी एडीबी, वर्ल्ड बैंक समेत अन्य विदेशी फंड वाले प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम करेगी।
उन्होंने बताया कि होशंगाबाद जिले के बाबई में फार्म हाउस पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 665 हेक्टेयर जमीन पीपीपी मोड पर विकसित की जाएगी। इसके लिए निजी निवेशक बोली लगाकर सरकार से जमीन लेंगे और विकसित कर इच्छुक लोगों को देंगे। निवेशकों को दस साल में यहां उद्योग लगाना होगा। इस फार्म हाउस को बेचने की पहले वर्ष 1998 में दिग्विजय सरकार ने की थी।
इन प्रस्तावों को मंजूरी
-वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में वृद्धि।
-अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन को प्रदेश में क्रियान्वित करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
-वित्त विभाग में राज्य वित्त सेवा के अधिकारी अजय चौबे को संविदा नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति।
-राज्य प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी सत्येंद्र अग्रवाल, रिटायर्ड डीएसपी मोहकम सिंह नैन सहित चार के खिलाफ विभागीय जांच के प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने मंजूर किए।
share
