News Update :

हिंदी का विश्वनाद आज से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद् घाटन

भोपाल. भारत में 32 साल बाद हो रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का भोपाल में गुरूवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। मोदी सुबह 9:35 बजे नई दिल्ली से भोपाल पहुचेंगे। 10 बजे लाल परेड ग्राउंड पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन और संबोधन के बाद दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सम्मेलन में लगभग 39 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय का ये आयोजन 10 से 12 सितंबर तक चलेगा। इसके समापन समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता अमिताभ बच्चन भी हिस्सा लेंगे।

2 लाख का पुरस्कार : मप्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी में हिंदी का प्रभावी उपयोग करने वाले व्यक्त अथवा संस्थाओं को प्रतिवर्ष 2 लाख रुपए तक का पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।
 
सम्मेलन में खास
बोलती गीता- श्लोक पर पेन रखते ही सुने हिंदी भावार्थ
विश्व हिंदी सम्मेलन में बोलती श्रीमद भागवत गीता भी खूब चर्चा में है। इसे भोपाल के ही आदर्श प्रकाशन ने प्रकाशित की है। इसे सुनने के लिए एक विशेष यंत्र बनाया गया है, जिसे टाॅकिंग पेन का नाम दिया गया है। गीता के जिस श्लोक पर आप यह पेन रखेंगे, आपको वह श्लोक और उसका हिंदी भावार्थ भी पढ़कर सुनाएगी। 
 
सॉफ्टवेयर - हिंदी व्याकरण की गलती पता चलेगी
महात्मा गांधी हिंदी विवि वर्धा एक एेसा साॅफ्टवेयर विकसित कर रहा है जो हिंदी में लिखते ही व्याकरण की गलती पकड़ लेगा। विवि ने वाक्यों का विश्लेषण करने वाला सॉफ्टवेयर भी तैयार किया है। वर्ड पैड पर हिंदी में वाक्य लिखते ही यह सॉफ्टवेयर बता देगा कि कौन सा शब्द संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण है।
 
अाज के कार्यक्रम
सुबह 10 से 11.30 बजे -उद्घाटन समारोह
दोपहर 12 से 1.30 बजे - समानांतर सत्र
>गिरमिटिया देशों में हिंदी (रोनाल्ड स्टूअर्ट मेक्ग्रेगर सभागार)
>विदेशों में हिंदी शिक्षण- समस्या और समाधान (अलेक्सेई पेत्रोविच वरान्निकोव सभागार)
>विदेशियों के लिए भारत में हिंदी अध्ययन की सुविधा (विद्यानिवास मिश्र सभागार)
>अन्य भाषा भाषी राज्यों में हिंदी (कवि प्रदीप सभागार) 

दोपहर 3 से 4.30 बजे
>विदेश नीति में हिंदी (रोनाल्ड स्टूअर्ट मेक्ग्रेगर सभागार)
>प्रशासन में हिंदी (अलेक्सेई पेत्रोविच वरान्निकोव सभागार)
>विज्ञान क्षेत्र में हिंदी (विद्यानिवास मिश्र सभागार)
>संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी में हिंदी (कवि प्रदीप सभागार)
शाम 5 बजे से 7 बजे - मानव संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण
शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे- सांस्कृतिक कार्यक्रम
 
आपकी सुविधा के लिए- एयरपोर्ट जाना हो या स्टेशन एक घंटा पहले निकलें
लाल परेड मैदान पर अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। डीबी सिटी से कंट्रोल रूम तिराहे, रोशनपुरा से पीएचक्यू, भारत टॉकीज से लिली टॉकीज रोड पर सुबह 6 बजे से ही वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। लो फ्लोर बसें, ऑटो और निजी वाहनों को भी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक एयरपोर्ट, स्टेशन व बस स्टैंड जाने के लिए लोग अतिरिक्त समय लेकर चलें। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा कि प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी घोषित नहीं की है। 
 
यह रास्ते होंगे प्रभावित
>प्रधानमंत्री एयर फोर्स के विशेष विमान से सुबह 9.35 बजे यहां पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से 10.10 बजे लालपरेड मैदान के लिए रवाना होंगे। इस दौरान लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहा और गांधी नगर तिराहे के बीच यातायात बंद।
>10.05 बजे से लालघाटी चौराहे से वीआईपी रोड, रेत घाट रोटरी और पॉलिटेक्निक चौराहा के बीच आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मोती मस्जिद से रेतघाट चौराहे के बीच वाहन नहीं आ-जा सकेंगे।
>कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ नो व्हीकल जोन रहेगा।
>रोशनपुरा से भारत टॉकीज की तरफ आने-जाने वाले वाहन लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड आॅफिस, डीबी सिटी, पुल बोगदा होकर चलेंगे।
>भारत टॉकीज से रोशनपुरा की तरफ जाने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन ऐशबाग फाटक, पुलबोगदा, जिंसी, मैदा मील, बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिंक रोड़ नंबर-1 होकर चलेंगे।
 
पार्किंग व्यवस्था
>विशिष्ट अतिथियों एवं अतिथियों के (नीले एवं हरे पास) वाहन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पार्क होंगे।
>बाहरी आमंत्रित पदाधिकारियों के (आसमानी पास) वाहन एमवीएम मैदान में पार्क होंगे।
>मीडिया के (पीले पास) वाहन आईटीआई ग्राउंड में और विभिन्न जिलों एवं स्थानीय अतिथियों के (ग्रे पास) वाहन पुरानी जेल के मैदान में पार्क होंगे।
>व्यवस्था में लगे अफसरों एवं आयोजकों के (नारंगी पास) वाहन आम वाली बगिया में पार्क होंगे।
>दो पहिया वाहन हाॅर्स राइडिंग ग्राउंड में पार्क होंगे।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved