News Update :

CM-हेल्थ मिनिस्टर कर रहे थे मीटिंग, पानी की बोतल में निकला सांप का बच्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा और राज्य के कई बड़े नेताओं की बैठक
में डिस्ट्रिब्यूट की गई पानी की बोतलों में से एक में जिंदा सांप का बच्चा निकल आया। सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
घटना बुधवार को हुई। राजधानी के एकात्म परिसर स्थित बीजेपी कार्यालय में नड्डा और सीएम प्रदेश के आला नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। उसी वक्त सीएम के मेडिकल स्टाफ में शामिल डॉक्टर पूनम ने पानी की सील्ड बोतल ओपन की तो इसमें सांप का जिंदा बच्चा नजर आया। 
 
बिना चेक किए बांट दी गई बोतलें
केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा और हाइजीन का खास ध्यान रखा जाता है। सर्व होने वाले पानी और स्नैक्स की भी जांच की जाती है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार के कार्यक्रम में पानी की बोतलें चेक किए बिना ही गेस्ट्स में बांट दी गईं। 
 
कंपनी ने नहीं दी प्रतिक्रिया
जानकारी के मुताबिक, भाजपा की बैठकों के लिए आम तौर पर अमन एक्वा कंपनी की पानी की बोतलें मंगवाई जाती हैं। बुधवार को हुई बैठक के दौरान भी सभी मेहमानों को इसी कंपनी की पानी की बोतलें बांटी गई थीं। कंपनी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved