छतरपुर(भोपाल). शहर में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगा था।
सुबह 9 बजे अचानक ही यहां पर मंदिर के
पास लगे नीम के पेड़ से धुआं निकलने
लगा। धुआं ज्यादा निकलने लगा तो आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को
सूचना दी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने धुआं निकलने का कारण पता किया तो
खोखले हो चुके उक्त पेड़ के भीतर आग लगी हुई थी। संभवत: किसी ने जलती हुई
कोई वस्तु पेड़ के भीतर फेंक दी होगी, इससे उसमें अंदर ही अंदर आग फैल गई और के। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी डालकर आग को बुझाया गया।
इसके बाद लोगों ने कुछ राहत ली ही थी कि दोपहर करीब 12 बजे अचानक फिर उसी
पेड़ से तेज धुआं निकलने लगा। एक बार फिर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग
बुझाने के प्रयास किए। आग बुझती न देखकर नपा के कर्मचारियों ने पेड़ में
कुल्हाड़ी से एक छेद बनाया।
इसके बाद पानी की बौछारों से आग बुझाने का प्रयास किया। इससे भी आग पूरी तरह न बुझी तो पेड़ में चढ़कर कर्मचारियों ने ऊपर से पानी डाला और आग बुझाई, लेकिन देर शाम एक बार फिर से उसी पेड़ से धुआं निकलने लगा। इसके बाद देर रात तक आग को फिर से बुझा दिया गया था।
share
