भोपाल
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति ने दक्षिण कोरियाई कंपनी के एक अधिकारी ने मशीन देने के नाम पर दो करोड रुपए की ठगी कर ली है। आरोपी ने इंस्ट्रालेशन, कस्टम और मार्जिन मनी के
नाम पर काफी रकम ली थी, बाद में पूरा पेमेंट होने के बाद भी मशीन देने से मना कर दिया है। पुलिस ने बैंगलूर में रहने वाले कंपनी के एक अधिकारी के खिलाफ अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
गोविंदपुरा सीएसपी डॉ. शिव दयाल ने बताया कि हरिप्रसाद पिता सुमत प्रसाद (46) ओमेगा कैम्पस, आनंद नगर में रहते हैं। वे फैक्ट्री मालिक हैं। गोविंदपुरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के लिए जुलाई 2013 में उन्होंने बैंगलूर स्थित दोसन इंफ्राकोर के एमडी मि. जैरू जून से संपर्क किया था। अनुबंध के आधार पर फैक्ट्री मालिक ने 51 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी, 8 लाख रुपए मशीन के इंस्टालेशन चार्ज जमा कर दिए। आरोपी ने इसके बाद भी मशीन नहीं भेजी।
सीएनसी मशीन का सौदा एक करोड़ 94 लाख रुपए में हुआ था। मशीन बनाने वाली कंपनी दक्षिण कोरिया की है। फरियादी ने किश्तों में पूरे दो करोड़ चुका दिए, बावजूद इसके आरोपी मशीन देने से मुकर गया। जुलाई 2013 को पहली बार पैसा दिया गया था। सीएसपी ने बताया कि दक्षिण कोरियाई कंपनी से सौदा बैंगलूर में रहने वाले दोसन इंफ्राकोर के मैनेजिंग डायरेक्टर के माध्यम से हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
share
