भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में दिन रात लोगों की जान बचाने के लिए ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए 2 नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है। ये योजनाएं मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह योजना के नाम से संचालित की जाएँगी।
योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे कर्मचारी राज्य शासन के अभिन्न अंग हैं।
मुझे कहते हुए गर्व है कि कोविड-19 के दौरान महामारी के बीच हमारे कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वाह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं। ऐसे समय में जब हम सब से कह रहे हैं कि कोई घरों से न निकले, सुरक्षित रहें, उस समय हमारे कर्मचारी भाई और बहन दिन-रात फील्ड में जनता की सेवा में लगे हुए हैं। व्यवस्था बिगड़ने नहीं दे रहे हैं। राहत देने एवं इलाज करने में लगे हैं। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुईं कि काम करते-करते हमारे कई कर्मचारी भाई-बहन इस कोविड-19 के दौरान हमसे बिछड़ गए। वे इस दुनिया में नहीं रहे, उनके परिवारों की देखभाल करना चिंता करना हमारी जवाबदारी है।
इसलिए राज्य शासन ने 2 योजनाएं बनाने का फैसला किया है। पहली मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और दूसरी मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह योजना होगी।
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में समस्त नियमित स्थाईकर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर दर, आउटसोर्स के रूप में कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए लागू की गई है। योजना के अंतर्गत इन सेवायुक्तों की कोविड संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिवार के पात्र एक सदस्य को उसी प्रकार के नियोजन में अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी। अनुकम्पा नियुक्ति की योजना में आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी अलग से
योजना बनाई जा रही है ताकि इन परिवारों के जो आश्रित भाई-बहन हैं उन्हें
राहत मिल सके और उनकी आजीविका चलती रहे।
मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि राज्य में कार्यरत समस्त, नियमित, स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, आउटसोर्स, अन्य शासकीय सेवक/सेवायुक्तों की कोविड-19 के कारण आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने का भी फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संकट की स्थिति में यह अनुग्रह राशि उनके परिवारों का संबल बनेगी और इस योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार इत्यादि कर्मी भी सम्मिलित होंगे।

share
Jinde mai to kuch diya nahe marne ke bad kya karege