भोपाल
प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण तबादलों पर लगाई गई अस्थायी रोक हटा ली गई है। अब 31 अगस्त तक तबादले किए जा सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। पूर्व में तबादले की समय सीमा 7 अगस्त तक तय थी जिसे कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ राहत कार्यों को प्रभावित न होने देने के लिए रोकने के निर्देश दिए थे।
जीएडी द्वारा सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए निर्देश में कहा गया है कि राज्य और जिला स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जारी कर पहले 31 जुलाई और बाद में सात अगस्त तक तबादलों की समय सीमा तय की गई थी। 24 जून को जारी तबादला नीति के आधार पर एक जुलाई से तबादलों की छूट दी गई थी लेकिन अतिवृष्टि के कारण बने बाढ़ के हालातों के चलते स्थानांतरण नहीं हो सके हैं। इसलिए अब इसकी समय सीमा 31 अगस्त तक तय कर तबादलों पर लगी रोक हटाई गई है।
