भोपाल
प्रदेश भाजपा की टीम बनने के बाद अब संगठन ने दो साल के रोडमैप की तैयारी और उस पर अमल के लिए प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठ अध्यक्षों, संयोजकों की सक्रियता को लेकर वर्किंग प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। इस प्लान को लेकर राजधानी से दूर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में 8 सितम्बर को बैठक होगी जिसमें संगठन की कार्ययोजना के साथ पदाधिकारियों और संयोजकों को काम सौंपे जाएंगे। संगठन की मजबूती को इसमें फोकस किया जाएगा।
प्रदेश भाजपा की टीम का गठन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पूरा कर चुके हैं। इसके बाद अब प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर बैठकों में संगठन की मजबूती और समाज के हर वर्ग पर पार्टी की पकड़ बनाने को लेकर पदाधिकारियों को सक्रिय रहने पर जोर दे रे हैं। इस मसले पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भी फोकस किया है। हालांकि इस बैठक में शिवप्रकाश मौजूद नहीं रहेंगे। पूरी टीम की परिचयात्मक बैठक के साथ उन्हें सौंपी जाने वाली जिम्मेदारी और संगठन की रणनीति पर डिस्कशन इस बैठक में होना है। राजगढ़ में होने वाली इस बैठक के लिए वहां दो से तीन पर्याप्त जगह वाले होटल की तलाश की जा रही है।
कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती पर भी होगी बात
इस बैठक में जिला प्रभारियों और संभाग प्रभारियों के साथ संगठन द्वारा सरकार की योजनाओं को लेकर बनाए गए प्रभारियों के काम काज पर भी बात होगी। मोर्चा प्रभारी, अध्यक्ष और प्रकोष्ठ संयोजक अपनी कार्ययोजना बताएंगे और संगठन उन्हें अपनी प्राथमिकता बताएगा। साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती समारोह को लेकर भी संगठन द्वारा सभी को निर्देश दिए जाएंगे। जन्मशती को लेकर पार्टी ने साल भर का प्लान तैयार कर लिया है जिसमें साल भर होने वाले कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं।
