News Update :

सागर, दमोह समेत कमजोर परफार्मेंस वाले पुलिस अधीक्षकों को CM की फ़टकार, अनूपपुर को बधाई

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सागर एसपी को फटकार लगाई है। गुंडों, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने और एनएसए में भी पीछे रहने पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने खराब परफॉर्मेंस वाले पुलिस अधीक्षकों को भी काम में सुधार लाने को कहा। एनएसए में पीछे रहने पर दमोह एसपी को भी फटकार लगाई गई। यहाँ अपराधियों को अरेस्ट करने में देरी की जानकारी आई थी। सीएम ने कहा कि आप सिस्टम सुधारें, ऐसे नहीं चलेगा। दमोह की रैंकिंग प्रदेश में सबसे पीछे 52 वें नंबर पर रही। उन्होंने नीमच एसपी से कहा कि  तस्करों के विरुद्ध कार्यवाई धीमे क्यों है, क्या कर रहे हैं जिले में, सिस्टम स्लो क्यों है? वहीं अनूपपुर एसपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूदखोरों के खिलाफ अच्छी कार्यवाही की गई। जिले में सूदखोरों की कमर तोड़ी गई है।
अनूपपुर जिले में काफी अच्छा काम हुआ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एसपी अनूपपुर को बधाई देता हूं। ऋण पुस्तिका क्या- क्या रख रखी थी, उस रैकेट को जो तोड़ा है अनूपपुर जिले ने और शहडोल ने भी किया है। यह इंफॉर्मेशन जितनी मुझे मिल गई, मेरे पास ही आनी अच्छी इनफार्मेशन आनी चाहिए। यह शोषण हम होने नहीं दे सकते, गरीब आदमी को, थोड़ा सा पैसा ऊंची ब्याज दरों पर दे दिया और ब्याज वसूले जा रहे हैं। उनके सारे ऐसे पेपर्स रख लिए जिनसे उनको योजनाओं का लाभ मिलता है यह बिल्कुल सहन नहीं होगा। चाहे जनजातियाँ हो या बांकी गरीब भी हों, जनजाति के लिए तो सरकार ने कानून बना ही दिया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved