News Update :

गर्मी के बाद हर जिले में लगेंगे 2 हेल्थ शिविर, हार्ट, लीवर, किडनी, कैंसर मरीजों की जांच, निशुल्क उपचार

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संजीवनी 108 जनता की जिन्दगी बचाने का अभियान है। यह लोगों को समय पर उपचार की सुविधा दिलाने का काम करता है। बीमार व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल जाए तो जिंदगी जाने का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि गर्मी के बाद हर जिले में दो स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे जिसमें हार्ट, लीवर, किडनी, कैंसर के मरीजों की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ऐसे मरीजों का निशुल्क उपचार कराकर उन्हें नवजीवन देने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्दगी बचाने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है। हर 25 हजार की आबादी पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोला जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी दूर करने के लिए काम हो रहा है। इस बात का ध्यान रखा जाए कि एंबुलेंस चलाने व उसमें रहने वालों को समय पर तनख्वाह मिलती रहे। इसको लेकर किसी तरह का चक्काजाम य स्ट्राइक नहीं होना चाहिए। एंबुलेंस संचालक इसका ध्यान रखेंगे। 

  सीएम चौहान ने शुक्रवार को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड से आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार के लिए एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में संचालित एम्बुलेंस की संख्या 1445 से बढ़ाकर 2052 की गई है। नई एम्बुलेंस सेवा में मुख्यत: 3 प्रकार के वाहन सम्मिलित हैं। इनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट वाहन, जिनकी संख्या वर्तमान में 75 थी जिसे बढ़ाकर 167 किया गया है। बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जिनकी संख्या 531 थी इसे बढ़ाकर 835 किया जा रहा है। जननी एक्सप्रेस वाहनों की संख्या 839 से बढ़ाकर 1050 की गई है। कार्यक्रम में मंत्री प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामपाल सिंह, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 

 इंदौर में आटो शो में होंगे शामिल, सीईओ से संवाद

सीएम शिवराज इसके बाद इंदौर रवाना हो गए। इंदौर में उन्होंने तीन दिन तक चलने वाले आटो शो में हिस्सा लिया। वहां आटो इंडस्ट्री के सीईओ के साथ उन्होंने संवाद किया और साथ में लंच भी किया। सीएम चौहान इस मौके पर इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। वहां से लौटने के बाद सीएम चौहान कल होने वाली मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस कांफ्रेंस के तैयारियों की जानकारी लेंगे। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved