माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अस्थायी प्रावीण्य सूची में टॉप टेन में शामिल छात्रों और छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं। पुनर्गणना के बाद स्थायी प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी।परीक्षा परिणाम का ऐलान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 59.54 % रहा है। 10 वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे ने टॉप किया है।
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं। इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत प्रथम जिला दमोह 83.80 % तथा द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 % रहा है।
share