माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अलग-अलग संकायों की अस्थायी प्रावीण्य सूची जारी की गई है जिसमें टॉप टेन में शामिल छात्र छात्राओं के नाम हैं। मंडल ने कहा है कि पुनर्गणना के बाद स्थायी प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 72.72 % रहा है। 12 वीं में कला संकाय में इशिता दुबे सागर, गणित संकाय में श्योपुर कीप्रगति मित्तल टॉपर बनीं हैं। कॉमर्स में खुशबू शिवहरे मुरैना, गृह विज्ञान और ललित कला संकाय में शिल्पी बघेल भिंड, जीव विज्ञान समूह में दिव्यता पटेल शाजापुर, कृषि समूह में कृपा आत्मजा रतलाम ने टॉप किया है।
share