News Update :

पीएम, अध्यक्ष के बाद गृहमंत्री भी शिव सुशासन के मुरीदः राकेश शर्मा

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं मध्यप्रदेश में चलाई जा रही हैं उन्हें पूरा देश सराह रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं। उसका लाभ मध्यप्रदेश का अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति भी ले रहा है। यही कल्पना दीनदयाल उपाध्याय  की थी कि सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
      आज चाहे हम बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना की बात करें, कन्यादान योजना की बात करें या कन्या विवाह योजना की बात करें, यह योजनाएं ऐसे मील के पत्थर साबित हो रही हैं जिनका लाभ पूरा प्रदेश तो उठा ही रहा है, साथ ही साथ देश की सरकार सहित कई प्रदेशों ने इनको अपनाया है। अभी कुछ माह पहले देश के महानायक हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आए थे और जंबूरी मैदान में उपस्थित लाखों लोगों के सामने मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुक्त कंठ से सराहना की थी। उसी मंच से उन्होंने वनवासी आदिवासी बंधुओं के लिए द्वार पर अनाज पहुंचाओ योजना शुरू की थी जिसमें मध्य प्रदेश सरकार वनवासी बंधुओं के घर तक अनाज पहुंचाने का काम कर रही है। साथ ही जिन वाहनों से यह अनाज जा रहा है वह भी आदिवासी बंधुओं के हैं, जो सरकार के सहयोग से वनवासी बंधुओं को प्राप्त हुए हैं जिसमें हजारों वनवासी आदिवासी बंधुओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कुछ समय पूर्व मध्य प्रदेश आए थे और मंच से शिवराज सरकार की भूरि - भूरि प्रशंसा की थी। देश में प्रदेश की शिवराज सरकार जो काम कर रही है उसकी जो तारीफ हो रही है उसका जिक्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया था। आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सरदार पटेल के बाद देश के सर्वाधिक लोकप्रिय गृहमंत्री अमित भाई शाह आये हैं। शाह यहां वन आश्रित समुदाय की आजीविकाओ पर केंद्रित वन विकास एवं वन समितियों के सम्मेलन में तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण करके जा रहे हैं, जिसमें लाखों तेंदूपत्ता संग्राहकों  को बोनस का वितरण भी हुआ। आज पूरा मध्य प्रदेश इस बात का साक्षी बना कि तेंदूपत्ता संग्राहक जो मेहनत करते हैं, उसका लाभांश देश के गृहमंत्री अमित भाई शाह के द्वारा वितरित हुआ। हमें गर्व होता है कि शिवराज सिंह चौहान जैसा जनता का सेवक गरीबों का मसीहा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री है जो लगातार मध्य प्रदेश की जनता की चिंता 24 घंटे करते हैं और उनकी सरकार 100 % जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके उसके लिए निरंतर प्रयास करती है। आज मध्य प्रदेश जैविक खेती में नंबर एक पर है। दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर है। आज गेहूं उत्पादन में हमने पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। यह कहीं न कहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। मध्य प्रदेश तरक्की के नए नए सोपान प्राप्त कर रहा है। साथ ही आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। आज देश के प्रधानमंत्री मोदी हों, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा हों या देश के गृहमंत्री अमित शाह हों, शिव सरकार की और शिवराज की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं तो उसका सबसे बड़ा कारण है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं। जो कहीं न कहीं शिवराज सिंह चौहान के हृदय से निकलती हैं और जनता उसका लाभ प्राप्त करती है। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज है तो सब संभव है।

(लेखक मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved