News Update :

MP पिछड़ा वर्ग सलाहकार मंडल का पुनर्गठन, शिवराज समेत मंत्री, MLA शामिल

भोपाल

 राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग सलाहकार मण्डल का पुनर्गठन किया गया है। मण्डल का पुनर्गठन निम्नानुसार किया गया है। सलाहकार मण्डल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल उपाध्यक्ष होंगे।

सलाहकार मण्डल में विधायक नीना वर्मा तथा विधायक अजय विश्नोई, सुखेदव पांसे, लाखन सिंह यादव, रामलल्लू वैश्य, संदीप जायसवाल, प्रेमशंकर वर्मा, सुदेश राय, देवीलाल धाकड़, राहुल लोधी, प्रहलाद लोधी, शिशुपाल यादव, विजय रेवानाथ चौरे, सिद्धार्थ कुशवाहा और सचिन बिरला सदस्य हैं।

इसी तरह सलाहकार मण्डल में अशासकीय सदस्य के रूप में कविता पाटीदार तथा संजय राय दमोह, प्रभुदयाल पटेल सागर, नंदराम बघेल भिण्ड, माधवसिंह दांगी, महेन्द्र यादव ग्वालियर, जमुना सेन रायसेन, सतीश विश्वकर्मा भोपाल, चन्द्रशेखर देशमुख बैतूल, मेघ सिंह गुर्जर दतिया, जवाहर सिंह रावत, सुरेन्द्र सांखला उज्जैन, डॉ. बी.पी. पटेल शहडोल, डॉ. भागीरथ कुमरावत खरगोन और अमर सिंह पंवार को शामिल किया गया है।

मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण और आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सलाहकार मण्डल में शासकीय सदस्य रहेंगे।

सलाहकार मण्डल में मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल के अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल (दो अशासकीय सदस्य) और मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम भोपाल के अध्यक्ष को मनोनीत सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved