News Update :

निर्वाचन आयोग का निर्णय, 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव, जानिये किस विकास खण्ड में कब होगा इलेक्शन

भोपाल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव कराए जाने के मामले में अंतिम फैसला दिये जाने के उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए विकास खंडवार चरणों का निर्धारण कर दिया है। पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे।आयोग ने कलेक्टरों को दिए निर्देश में कहा है कि यह चुनाव मतपत्र के जरिए कराए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए होने वाले चुनाव में परिसीमन के दौरान यह बात सामने आई है कि जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार कुछ जिलों में 1 से अधिक विकास खंडों में है। यानी जिला पंचायत के किसी सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र क्षेत्र की कुछ पंचायतें एक विकासखंड में है और कुछ दूसरे विकासखंड में हैं। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि दोनों विकास खंडों में निर्वाचन एक ही दिन में संपन्न कराए जाएं ताकि मतदान के बाद मतगणना का कार्य भी मतदान की समाप्ति के उपरांत उसी दिन करा दिया जाए। यदि इस प्रकार से ओवरलेप हो रहे विकासखंड में चुनाव प्रक्रिया पृथक पृथक कराई जाती है तो संबंधित जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का आंशिक परिणाम प्रथम चरण की मतगणना उपरांत सार्वजनिक हो जाएगा जो संबंधित क्षेत्र के द्वितीय चरण आने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है।

  आयोग के सचिव राकेश सिंह द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि इन हालातों को देखते हुए सभी कलेक्टर अपने जिले के जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में परीक्षण कर लें और यदि कहीं ऐसी स्थिति बनती है किसी जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार एक से अधिक विकास खंड में है तो उन विकास खंडों में निर्वाचन एक ही दिनांक में कराए जाने का प्रस्ताव 20 मई 2022 तक भेजा जाए। यदि प्रस्तावित चरणवार विकासखंड वार मतदान की प्रक्रिया में कुछ संशोधन के सुझाव हों तो यह जानकारी भी कलेक्टर 20 मई तक भेज सकते हैं।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved