भोपाल
लोकायुक्त पुलिस रीवा ने महिला एवं बाल विकास मऊगंज जिला रीवा की दो अधिकारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। 20 मई को की गई कार्यवाही राजेश वर्मा पिता सहदेव दास वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 मऊगंज जिला रीवा की शिकायत पर की गई। समूह संचालक राजेश की कम्प्लेन पर माया सोनी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा और अंजू त्रिपाठी सेक्टर पर्क्षक महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा को 10,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया है। पूर्व में ली गई राशि 5,000 रुपये थी। घटना स्थल कार्यालय महिला एवं बाल विकास मऊगंज जिला रीवा है। यह राशि शिकायतकर्ता से पूर्व में मध्यान्ह भोजन का बिल कैंसिल करने का डर बता कर ली जा रही थी।
25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
लोकायुक्त पुलिस रीवा ने एक अन्य कार्यवाही अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा जिला रीवा की दो कर्मचारियों के खिलाफ की। 20 मई को हुई कार्यवाही में रिटायर सहायक अधीक्षक एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा अशोक कुमार मिश्र पिता स्वर्गीय राम प्रसाद मिश्र उम्र 63 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 गायत्री नगर मेन रोड रीवा संतोष दुबे प्रबंधक अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा और समिति डायरेक्टर गोमेश द्विवेदी पिता एसके द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक 3 दुर्गा नगर के विरुद्ध कम्प्लेन की थी। दोनों को कमिश्नर कार्यालय रीवा के सामने एवं कार्यालय अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रीवा जिला रीवा ने शिकायत कर्ता के पुत्र के नाम प्लाट की रजिस्ट्री करने के लिए अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति रीवा की एनओसी जारी करने के एवज में ₹ 25000 रिश्वत की मांगने पर गिरफ्तार किया गया है।