राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों द्वारा गठित कम्युनिकेशन टीम, कंट्रोल रूम तथा शिकायत शाखा को त्वरित रिस्पांस देने के लिए आयोग स्तर पर भी टीम का गठन किया गया है। यह टीम संभागीय स्तर पर जिलों की टीम से समन्वय का काम करके राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी देगी।
share