News Update :

मंदसौर में डिप्टी कलेक्टर से चाय वाले ने की मारपीट, बाइक सवार से बहस में बढ़ा विवाद

भोपाल
मंदसौर में चुनाव मतगणना ड्यूटी पर जा रहे डिप्टी कलेक्टर की सड़क किनारे होटल चलाने वाले पति-पत्नी ने बदसलूकी करने के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। डिप्टी कलेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
 डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर पिपलिया मंडी चुनाव मतगणना ड्यूटी पर जा रहे थे। 2017 बैच के अफसर माहौर निजी वाहन से जा रहे थे तभी उल्टी दिशा से बाइक सवार सामने आ गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी के सामने आ रहे बाइक सवार से बहस हो गई। इनके बीच बहस चल रही थी, इतने में सड़क किनारे होटल चलाने वाले मोहनलाल और उसकी पत्नी भावना ने आकर बहस करना शुरू कर दिया। इनके बीच विवाद इतना बढ़ा कि मोहनलाल और भावना ने अफसर की कालर पकड़कर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। कलेक्टर मंदसौर गौतम सिंह के अनुसार पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्यवाही की है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved