News Update :

तलाक पेपर पर साइन कराने आये युवक ने बाजार में पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, महिला झुलसी

भोपाल

राजधानी के कोतवाली इलाके में तलाक पेपर पर साइन कराने आये पति ने सरे बाजार पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद सड़क पर चीखती महिला की चीख सुनकर आए लोगों ने गड्‌ढों और घरों से पानी लाकर आग बुझाई। महिला का हाथ, पैर और चेहरा बुरी तरह झुलस गए। पति राजस्थान का रहने वाला है। वह तलाक के पेपर कम्प्लीट कराने के लिए भोपाल ससुराल आया था।

बताया गया है कि शाजिदा नगर में रहने वाली मुस्कान खान (22) की शादी 4 अप्रैल 2019 को अलीगंज छबड़ा, राजस्थान में रईस खान से हुई थी। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से पति उसे परेशान करने लगा। वह घर पर फोन करती थी तो उसे शक होता था। मारपीट करता था। तंग आकर इसी साल 18 मार्च को बहन सना के पास रहने के लिए भोपाल आ गई। अपना खर्च चलाने के लिए मारवाड़ी रोड में रहने वाले रिजवान के घर की देखरेख की नौकरी करने लगी।

मुस्कान मंगलवार दोपहर ड्यूटी पर थी। दोपहर ढाई बजे पति का फोन आया। कहा कि तलाक के पेपर MP ऑनलाइन शॉप पर जाकर कम्प्लीट कर लो। देर शाम वह शॉप ढूंढ रही थी। रास्ते में पति को खड़ा देखा। कुछ समझ पाती, इससे पहले पति हाथ पकड़कर घसीटने लगा। उसने पैंट की जेब से सीसी में रखा पेट्रोल निकाला और चेहरे पर उड़ेल दिया। बाद में लाइटर से आग लगा दी। लोग मौके पर दौड़े तो वह भाग निकला।

परिजन से बात करने पर शक करता था

मुस्कान की बहन सना ने बताया कि रईस राजस्थान में हम्माली करता है। वह शादी के बाद से बहन को प्रताड़ित कर रहा है। उसकी करतूतों की वजह से बहन उससे अलग रहने लगी। मंगलवार को आरोपी गुपचुप तरीके से भोपाल पहुंचा। वह पहले से ही बहन की हत्या की साजिश रचकर आया होगा। सना ने बताया कि बहन हम लोगों से भी बात करती है तो वह शक करता है। इसी बात को लेकर मारपीट करता है।

share

1 comments

  1. Anonymous says:

    जब न्यायालय में तलाक लेने 20 20 साल लगेंगे तो यही होगा

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved