News Update :

गौवंश के अवैध परिवहन के शक में सिवनी मालवा में मारपीट, 1 की मौत, 2 गंभीर, मॉब लिंचिंग से इनकार

 भोपाल 

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात गौवंश के अवैध परिवहन के शक में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों ही महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले हैं। पुलिस अब इन लोगों पर हमला करने वालों की तलाश कर रही है। 

महाराष्ट्र के अमरावती की ओर से एक ट्रक गौवंश लेकर जा रहा था। सिवनी मालवा के आगे एक गांव के पास एक दर्जन के लगभग लोगों ने रात करीब पौने एक बजे ट्रक को रोका और ट्रक में सवार तीन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों को शक था कि गौवंश का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात एक की मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों को नर्मदापुरम रेफर किया गया है। 

बताया जाता है कि ट्रक में 30 गौवंश थे, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इनकी तलाश जारी है। साथ ही गौवंश के अवैध परिवहन का भी मामला दर्ज किया गया है। एहतियातन सिवनी मालवा और उसके आसपास के गांवों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इन्हें सिवनी-मालवा के नंदेरवाड़ा से महाराष्ट्र के अ​​​​​​मरावती ले जाया जा रहा था। हालांकि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में मॉब लिंचिंग से इंकार किया है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved