News Update :

मिर्ची बाबा पर बच्चा पैदा करने का आशिर्वाद देने के बहाने रेप का आरोप, FIR के बाद ग्वालियर में गिरफ्तार

भोपाल
कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे मिर्ची बाबा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने एक महिला से भोपाल में दुष्कर्म किया और एफआईआर के बाद ग्वालियर में गिरफ्तार किए गए। रायसेन निवासी महिला बच्चा पैदा नहीं होने पर जुलाई महीने में मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। मिर्ची बाबा ने जुलाई महीने के मध्य में उसे भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी स्थित अपने निवास पर बुलाया और तंत्र-मंत्र के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म कर आबरू लूट ली। महिला ने जब दुष्कर्म का विरोध किया तो कथित संत मिर्ची बाबा ने अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर धमकी देते हुये महिला को चुप करा दिया। किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से देख लेेने की धमकी भी दी गई थी। 

पीडि़ता ने पिछले दिनों की गई शिकायत में पुलिस को बताया कि जब वह मिर्ची बाबा से मिलने गई तो बाहर मौजूद पहरेदार उसे लेकर अंदर गये। उनके सामने पहरेदार हमें छोड़कर वापस आ गए। इसके बाद मिर्ची बाबा ने महिला को खाने के लिए भभूत दिया। महिला भभूत खाते ही बेहोश हो गई। महिला को जब होश आया तो उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे, उसकी आबरू लूटी जा चुकी थी। मिर्ची बाबा की धमकी के कारण डरी सहमी महिला जान बचाकर वापस गांव चली गई। परिजनों ने गांव में उससे गुमशुम रहने का कारण जानना चाहा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। कल महिला अपने पति के साथ भोपाल के महिला थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अफसरों ने मिर्ची बाबा की लोकेशन निकाली तो पता चला कि बाबा ग्वालियर में स्थित होटल नारायण में ठहरा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम ग्वालियर पहुंची, जहां क्राइम ब्रांच ग्वालियर की मदद से उसे पकड़ लिया गया।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved