News Update :

MP के इन 26 पुलिस अफसरों और जवानों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

भोपाल
मध्यप्रदेश पुलिस के 26 अफसरों और जवानों को राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रविवार को इनके नामों का ऐलान किया। हार्डकोर नक्सलियों का सफाया करने वाले मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत समेत 6 पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक दिया जाएगा। ये पदक अगले साल 15 अगस्त को दिए जाएंगे।

एडीजी संजीव शमी समेत 4 अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा। सराहनीय सेवा के लिए 17 अन्य अधिकारियों का चयन हुआ है। साथ ही भोपाल सीबीआई यूनिट में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल हजेला को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।

इनको मिलेगा वीरता पदक

जानकारी के मुताबिक, वीरता पुरस्कार में पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल विरोधी अभियान बालाघाट आदित्य मिश्रा, निरीक्षक सलीम खान, निरीक्षक अंशुमान सिंह, निरीक्षक सुशील पटेल और प्रधान आरक्षी अतुल शुक्ला शामिल हैं।

बालाघाट में महिला नक्सली को किया था ढेर


6 नवंबर 2020 को कान्हा राष्ट्रीय पार्क के नजदीक मालखेड़ी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान खटिया एरिया कमेटी की महिला नक्सली शारदा उर्फ पुज्जे को ढेर किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल विरोधी अभियान बालाघाट आदित्य मिश्रा, निरीक्षक सलीम खान ने कार्रवाई का अंजाम दिया था।

 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक


संजीव शमी एडीशनल डायरेक्टर जनरल, राम कीर्ति शुक्ला असिस्टेंट कमांडेंट, घनश्याम राहुल सब इंस्पेक्टर, टेक सिंह बिष्ट हेड कांस्टेबल को विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा।

सराहनीय सेवा के लिए इन्हें पुरस्कार


सराहनीय सेवा के लिए सुनील कुमार जैन एसपी कटनी, अनिल कुमार विश्वकर्मा एसपी उज्जैन डिवीजन, संजय साहू एसपी लोकायुक्त जबलपुर डिवीजन, राजेश व्यास एएसपी इंदौर, सुनील दत्त एसपी रेडियो भोपाल, रामेश्वर प्रसाद चौबे डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, राजेंद्र सिंह वर्मा डीएसपी पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर, बसंत श्रीवास्तव इंस्पेक्टर लोकायुक्त उज्जैन सम्मानित होंगे। इसके साथ ही नीता चौबे इंस्पेक्टर सीआईडी पीएचक्यू भोपाल, उल्हास जगताप इंस्पेक्टर स्टोनो नर्मदापुरम, शेषनारायण पांडे सूबेदार आडिट सेक्शन पीएचक्यू भोपाल, आशीष सक्सेना सूबेदार पीएचक्यू भोपाल, छबीलाल छेत्री सब इंस्पेक्टर एसएएफ ग्वालियर, राजेश कुमार द्विवेदी हेड कांस्टेबल डीआरपी लाइन शाजापुर, राजेंद्र श्रीवास हेड कांस्टेबल एसएएफ भोपाल, चंद्र दुबे सूबेदार पीएचक्यू भोपाल को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved