News Update :

अब खंडवा के अर्दला बांध ने बढ़ाई प्रशासन की परेशानी, 5 स्थानों पर लीकेज, 7 गांव पर होगा खतरा

भोपाल
खंडवा में दो दिन से हो रही भारी बारिश से अर्दला बांध ओवरफ्लो हो गया। आबना नदी पर बने इस बांध में 5 जगह से पानी का रिसाव हो रहा है। रिसाव की सूचना मिलते ही सोमवार रात को कलेक्टर, जल संसाधन और राजस्व विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए। डैम तक जाने का 8 किलोमीटर का रास्ता कीचड़ से भरा है। ऐसे में अफसरों को डैम तक ट्रैक्टर से जाना पड़ा। 

जल संसाधन विभाग के अफसरों ने बताया कि मछली ठेकेदार ने अर्दला बांध में जालियां लगा रखी थीं। इस वजह पानी रुक गया और वेस्ट वेयर की तरफ नहीं बढ़ सका। डैम ओवरफ्लो हुआ तो पानी का रिसाव होने लग गया। जालियां हटाने के बाद वेस्ट वेयर से पानी की निकासी बढ़ी तो आज सुबह तक 5 में से 4 लीकेज बंद हो गए। बाकी के एक लीकेज में रिसाव कम हो गया है। ​​​​​​अब बांध की रिपेयरिंग का काम तेजी से चल रहा है। ​जेसीबी से दूसरी जगह से मिट्‌टी खोदकर ला रहे हैं। मिट्‌टी बोरियों में भरकर लीकेज वाली जगह रखी जा रही हैं। ओवरफ्लो के कारण जो लीकेज हुए, वो बंद हो गए हैं। सोमवार रात को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर बांध का निरीक्षण किया।

डैम के निचले हिस्से में सात गांव बसे हैं। यदि हालात बिगड़ते हैं, तो इन गांवों को खाली कराना पड़ सकता है। सोमवार रात के समय राजस्व विभाग के अफसरों ने इन गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई खतरे की स्थिति बनती है तो आप गांव खाली कर दें। इन गांवों में डापक्या, बुलियाखेड़ी, बरखेड़ी, खारवा, गोबरिया, रोशनहार और सोनगिर शामिल हैं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved