भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं पर सौ फीसदी अमल के लिए मंत्रियों के समूह गठित किए हैं। मंत्री समूह में दो मंत्रियों की टीम को दो या अधिक जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये मंत्री 17 सितम्बर से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिलों में गांवों में पहुंचेंगे और लोगों से अधिकतम संवाद कर उन्हें लाभ दिलाने का काम करेंगे।
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के पहले सीएम चौहान ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सौ फीसदी लाभ देने का अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए मंत्री समूह बना दिए गए हैं। मंत्रियों को उनके समूह और जिलों की जानकारी देते हुए सीएम चौहान ने कहा कि मंत्रियों को पूरे प्रदेश में पहुंचना है। यहां हितग्राहियों के साथ नाश्ता चाय करने के साथ उनसे संवाद भी करना है और योजनाओं के बारे में चर्चा करनी है। इसके बाद रात्रि में कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करना होगी। यह दौरे विधानसभा स्तर पर गांवों में जाकर होने चाहिए। सीएम चौहान ने कहा कि मंत्री इसके लिए प्लानिंग तय कर लें कि कैसे और कब कहां पहुंचना है। इसके लिए 33 योजनाओं को चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों में भी मंत्री की मौजूदगी रहेगी।
योजनाओं के समूह के लिए भी मिनिस्टर ग्रुप
सीएम चौहान ने बैठक के पहले कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट के लिए सात अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। इन सभी ग्रुप के लिए भी मंत्री समूह गठित किए गए हैं। इन समूहों के द्वारा जिलों से आने वाली जानकारी के आधार पर रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। गौरतलब है कि राज्य शासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले जन सेवा अभियान के लिए डेढ़ दर्जन विभागों की योजनाएं चिन्हित की हैं। ये योजनाएं दो अलग-अलग चरणों में चलेंगी। पहले चरण में शिविर लगाकर त्वरित निराकरण करने के साथ पेंडिंग आवेदनों पर कार्यवाही के लिए समय सीमा तय की जाएगी और दूसरे चरण में 31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में पहले चरण में मिले आवेदनों का निराकरण करके बताना होगा। सीएम ने संघ के संस्थापक केशव हेडगेवार के जीवन चरित्र पर भी कैबिनेट के पहले मंत्रियों से चर्चा की।