भोपाल
बड़वानी में पूर्व मंत्री के समर्थकों ने मंत्री के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इनके द्वारा जूते मारने के नारे लगाने के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की गई है।इसके बाद यहाँ भाजपा की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई।
मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बेटे बलवंत पटेल को दो दिन पहले सेंधवा आने पर बीजेपी के पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। उनका काफिला रोककर जूते मारने के नारे लगाए गए। कुछ कार्यकर्ता मारने भी दौड़े। इस दौरान पूर्व मंत्री के समर्थकों की पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। बलवंत पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।
जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने अंतर सिंह आर्य की बहू कविता आर्य को उम्मीदवार बनाया था। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बेटे बलवंत पटेल ने बागी होकर यह चुनाव लड़ा। बलवंत पटेल को 14 में से 9, जबकि कविता आर्य को 5 वोट मिले थे। बेटे बलवंत की जीत और पार्टी से बगावत के सवाल पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा था- अब हम चुनाव जीत चुके हैं। हम सब एक हैं। तब से ही मंत्री और पूर्व मंत्री में अदावत चली आ रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद बलवंत पटेल पहली बार सेंधवा आए हैं। मडगांव फाटे पर उनके काफिले को रोककर प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने काफिले को बड़ी मुश्किल से निकालकर मडगांव की ओर रवाना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष आज सेंधवा विधानसभा की 10 ग्राम पंचायतों के दौरे पर हैं।
कार्यकर्ताओं की गाड़ियां डैमेज की गईं
इस मामले में भाजपा के अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ. रेलाश सेनानी ने कहा कि हंगामे में कुछ कार्यकर्ताओं की गाड़ियां डैमेज हुई हैं। जिन लोगों ने इस तरह की हरकत की है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।
जिपं अध्यक्ष बोले, कोई कार्रवाई नहीं चाहता, विरोध करने वाले परिवार के लोग
जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल का कहना है कि जो विरोध करने वाले थे, वो कहीं न कहीं हमारे परिवार के लोग थे। मैं तो गाड़ी में था, देख नहीं पाया। विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर बोले कि वो ऐसा नहीं चाहते।