वाणिज्यिक कर विभाग ने आबकारी संभागीय उड़नदस्ता इंदौर में पदस्थ उपायुक्त संजय तिवारी को हटा दिया है। तिवारी पर पिछले दिनों को इंदौर के करोड़ों रुपए के आबकारी घोटाले के मामले में मिलीभगत का आरोप है। इन्हें आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एक अन्य आदेश में धार जिले में पदस्थ सहायक आयुक्त आबकारी यशवंत धनोरा को भी हटाते हुए आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ किया गया है।
share