News Update :

दिव्यांग पर भड़के इंदौर ADM हटाये गए, सिपाही ने मारे थे थप्पड़, न्यू मार्केट में चाकूबाजी पर CM नाराज़

भोपाल। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईएएस अधिकारी और इंदौर एडीएम पवन जैन को जनसुनवाई में दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में हटा दिया है। इसके एक पखवाड़े पूर्व झाबुआ एसपी को छात्रों से अतिक्रमण की शिकायत करने पर गाली गलौज करने के मामले में हटाया और निलम्बित जा चुका है और इसकी आंच झाबुआ कलेक्टर पर पड़ी था और उन्हें हटाया गया था।

मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक बुलाई। इसमें सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और पुलिस कमिश्नर सहित संबंधित अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। सीएम ने इस दौरान इंदौर एडीएम के कार्य व्यवहार पर कलेक्टर मनीष से संवाद के दौरान खासी नाराजगी जाहिर की और मुख्य सचिव से कहा कि ऐसे अधिकारी को इंदौर से हटाकर वल्लभ भवन में पदस्थ करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी दिव्यांगों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें, ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इंदौर के अलावा भोपाल, बैतूल और गुना में हुई घटनाओं पर भी संज्ञान लिया और कलेक्टर व एसपी से पूरे मामले की जानकारी ली। 

इसलिए हटाए गए पवन जैन

मंगलवार को हुई जनसुनवाई में इंदौर में एडीएम पवन जैन की सुनवाई में दिव्यांग कृष्णा उर्फ सोनू पाठक पहुंचे थे।  वे अपने मृत दादाजी के मकान को अपने नाम कराना चाहते थे और इसके लिए कई बार कलेक्टेÑट और नगर निगम के चक्कर काट चुके थे। किसी तरह सीढ़ियां चढ़कर जनसुनवाई सभागार पहुंचे तो सिपाहियों और कर्मचारियों ने सभागार में जाने से रोका और पंजीयन की पर्ची मांगी। बताया गया कि उन्हें केवल इसलिए रोका गया कि वे बार-बार जनसुनवाई में आ रहे थे।  पहले तो कर्मचारी उनके लिए व्हीलचेयर नहीं लाए लेकिन बाद में इंतजाम किया और अंदर ले गए। पाठक को चलने के साथ ही बोलने में भी समस्या थी। अपर कलेक्टर पवन जैन के सामने पहुंचकर उन्होंने टेबल पर जोर से फाइल और अपना मोबाइल फोन पटका। इससे मोबाइल का कवर खुल गया और बैटरी निकलकर नीचे गिर गई। मोबाइल का कवर अपर कलेक्टर के चेहरे पर जा टकराया। इससे अपर कलेक्टर जैन पाठक पर भड़क उठे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान उनके गार्ड ने दिव्यांग पाठक को दो बार थप्पड़ मारे। थप्पड़ इतने जोर से मारा कि व्हीलचेयर पर बैठे पाठक फर्श पर गिर गए और फाइल के दस्तावेज बिखर गए।  बाद में पाठक को जनसुनवाई कक्ष से बाहर कर दिया गया।     

   

न्यू मार्केट में सरेआम हुई चाकूबाजी से सीएम नाराज, छेड़छाड़ से दुखी छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में टीवी  मॉडल वैशाली ठक्कर के आत्महत्या को लेकर भी पुलिस अफसरों से सवाल किए और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। गुना में एक छात्रा ने पड़ोसी युवक से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया था। इसकी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची थी। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए केस दर्ज कर लिया है और स्कूल छोड़ चुकी छात्रा को दोबारा एडमिशन दिला रहे हैं। भोपाल में न्यू मार्केट में सोमवार की रात हुई चाकूबाजी में असुरक्षा की स्थिति सामने आने पर नाराजगी जताते हुए अफसरों से कार्यवाही की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि भीड़ भरे बाजार में चाकूबाजी हो रही है। यह गंभीर बात है। ऐसे हालात अब न बनने पाएं। इसके अलावा बैतूल जिले में एक पत्रकार के घर 12 अक्टूबर को चोरी होने के बाद महिलाओं का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला असुरक्षा की स्थिति बताई गई थी। सीएम चौहान ने इस मामले में एसपी कलेक्टर से जानकारी ली तो बताया गया कि चोर पकड़े जा चुके हैं और चोरी हुआ सामान बरामद हो गया है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved