News Update :

सीएम शिवराज सख्त, जनता से दुर्व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस: राकेश शर्मा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक विकास पुरुष शिवराज सिंह चौहान की सहजता, सरलता और अपने कार्यों के प्रति समर्पण, अपनी भगवान रूपी जनता की सेवा, उनके सपनों को पूरा करने का जुनून यह सब गुण विरले राजनेताओं में दिखाई देते हैं। सहज सरल सीएम शिवराज सिंह चौहान का रूप तब बदल जाता है जब वे देखते हैं उनकी भगवान रूपी जनता को कोई तकलीफ पहुंचा रहा है। कुछ दिन पूर्व झाबुआ SP का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे छात्रों के साथ गाली गलौज कर दुर्व्यवहार कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में जैसे ही यह विषय आया, उन्होंने अविलंब सख्त कार्रवाई करते हुए SP को निलंबित किया था और कलेक्टर को हटाया था। कल की एक घटना जिसमें दिव्यांग से दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम और आईएएस अधिकारी पवन जैन को उन्होंने हटाया। अधिकारी को निलंबित करना या हटाना किसी समस्या का हल नहीं है। यह बात अधिकारी क्यों नहीं समझ पा रहे हैं कि वे जनता के सेवक हैं न कि मालिक। पीड़ित शोषित व्यक्ति ही अपनी समस्या लेकर अधिकारी के पास जाता है और जब लंबे समय तक उसकी समस्या हल नहीं होती तो वह अपनी बात उच्च अधिकारियों के समक्ष रखता है जिसे सुनकर उसका हल निकालना अधिकारियों का दायित्व और कर्तव्य है पर कुछ समय से देखा जा रहा है कि कुछ अधिकारी अपने दायित्व और कर्तव्य का निर्वाहन उचित ढंग से नहीं कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में कई अधिकारी अपने नवाचार से नाम कमा रहे हैं और जनता सहित पूरे प्रदेश में उनकी वाहवाही हो रही है और पूरे देश में मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से अधिकारी कर्मचारियों को प्रेरणा लेना चाहिए कि वह सहज, सरलता से अपने दायित्व का निर्वहन करें। किस तरह जनता के हृदय में लंबे समय से शिवराज राज कर रहे हैं और उनकी सहजता सरलता की प्रशंसा प्रदेश सहित पूरे देश में हो रही है, उससे सीख लें। आप अगर अच्छा काम करते हैं तो आपके परिवार सहित समाज में आपका सम्मान बढ़ता है पर आपकी एक छोटी सी भूल और गलती जीवन भर आपके लिए टीस, कलंक बन जाती है। बड़ी उम्मीद से आम जनता अपनी समस्या लेकर अधिकारी के पास में जाती है और उम्मीद करती है कि उसकी समस्या दूर हो जाएगी और अगर वहीं पर उसे अपमान और तिरस्कार मिलेगा तो आम जनता कहां जाएगी। भगवान ने जो आपको रुतबा और पावर दिया है उसका सदुपयोग कर जनता जनार्दन की सेवा और उनकी तकलीफों को दूर करने में उसका उपयोग करें न कि उनकी तकलीफ बढ़ाने में क्योंकि आप पब्लिक सर्वेंट हैं न कि खुदा। पावर और कुर्सी आज है, कल नहीं रहेगी क्योंकि जनता जनार्दन की चिंता करने वाला उनका लाडला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है जो अपनी जनता रूपी भगवान को किसी तरह की तकलीफ दुख में नहीं देख सकते हैं। जनाब यह  सरकार जनता के लिए जनता की सेवा के लिए है। यह एहसास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर बार-बार एहसास कराते हैं। साहब बहादुर अगला नंबर आपका न हो, यह सोचिए जरूर। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज सिंह चौहान है तो सब संभव है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved