राज्य सरकार ने 6 साल से लंबित सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया है। इसमें कहा गया है कि विभागीय पदोन्नति समिति लोक सेवकों को उनकी सेवा अवधि के आधार पर उत्कृष्ट, बहुत अच्छा, अच्छा, औसत और घटिया की श्रेणी में घोषित करेगी। उत्कृष्ट श्रेणी के लोक सेवक को सबसे अधिक 4 अंक दिए जाएंगे जबकि बहुत अच्छा केटेगरी वाले को तीन, अच्छा कैटेगरी वाले को दो और औसत कैटगरी वाले को एक अंक दिए जाएंगे। घटिया कैटेगरी वाले को जीरो अंक मिलेंगे। इसी के आधार पर 5 साल की वरिष्ठता के ध्यान में रखते हुए विभागीय पदोन्नति समिति कर्मचारियों अधिकारियों को पदोन्नत करने का काम करेगी। ड्राफ्ट के जरिये जानिए कैसे पदोन्नत होंगे कर्मचारी और अधिकारी........
share