News Update :

कटनी ARTO दफ़्तर में बाबू और 2 एजेंट 96 हजार की घूस के साथ अरेस्ट, EE और TI भी हो चुके गिरफ्तार

भोपाल
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय कटनी में पदस्थ एक बाबू और 2 एजेंट्स को 96 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व कार्यपालन यंत्री 25 हजार और टीआई 16 हजार की घूस लेते अरेस्ट हो चुके हैं।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार कटनी निवासी शैलेंद्र द्विवेदी की शिकायत पर जितेंद्र सिंह बघेल ( यूडीसी 2 ) और सह आरोपी- सुखेंद्र तिवारी( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति)  रावेंद्र सिंह ( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) के विरुद्ध यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई है। इनके द्वारा
शिकायत कर्ता का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर का 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जिला कटनी में जितेंद्र सिंह बघेल, सुखेंद्र तिवारी, रावेंद्र सिंह को 96000 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

कार्यपालन यंत्री और टीआई भी हो चुके अरेस्ट

इसके पूर्व 4 दिन पहले पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। कार्यपालन यंत्री द्वारा पेंडिंग बिल और सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि को रिलीज करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। फरियादी महेंद्र पांडेय का 67 लाख का बिल रिलीज होना था। कार्यपालन यंत्री को नेहरू नगर चौराहे पर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। इसके बाद थाना कमला नगर में ट्रैप की प्रक्रिया पूरी की गई। यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी सलिल शर्मा, टीआई आशीष भट्टाचार्य और टीआई मयूरी गौर द्वारा की गई।   

पिछले गुरुवार को देर शाम लोकायुक्त रीवा ने शहडोल जिले के जैतपुर थाने में पदस्थ टीआई को रंगे हाथों 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। सोसाइटी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत अभयानंद पांडे निवासी ग्राम कोटरी, तहसील जैतपुर, शहडोल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि टीआई ने किसी मामले में शिकायतकर्ता को एसटीएससी केस में फंसाने की धमकी देकर, उसे केस से बचाने के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे थे। शिकायतकर्ता ने प्रथम किस्त 14 हजार दे दिया था। बाकी की शेष राशि 16 हजार देना बकाया था। थाना प्रभारी और उनके प्राइवेट ड्राइवर गौरीशंकर मिश्रा द्वारा बकाया राशि मांगी जा रही थी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved