भोपाल
बीजेपी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप करने के लिए जनजाति गौरव यात्रा निकालेगी। यह यात्रा बड़वानी जिले के टंट्या मामा के गांव से निकलेगी। 22 नवंबर से शुरू होने वाली इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा समेत प्रदेश के आदिवासी विभाग के मंत्री और सांसद, विधायक शामिल होंगे। यह यात्रा 3 दिसंबर तक चलेगी और पातालपानी में समाप्त होगी।
शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को यात्रा के बारे में जानकारी दी और पेसा एक्ट लागू होने के बाद प्रचार प्रसार में किसी तरह की कमी नहीं रखने को कहा है। इस दौरान बताया गया कि यात्रा बड़वानी से खरगोन जाएगी। हर विधानसभा में यात्रा 2 दिन रहेगी। बैठक में सीएम शिवराज ने कल, आज और कल की थीम पर विधायकों को जानकारी दी।
विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बैठक में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो गरीब कल्याण के काम प्रत्येक विधानसभा के अंदर किये हैं, उसे हर बूथ स्तर पर करने का जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी ने किया है, उस पर विमर्श हुआ है। हितग्राहियों से लेकर संपर्क के अभियान के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक भी जुड़ेंगे। हर विधायक ने अथक प्रयासों के साथ अपनी विधानसभा को विकास का रोल मॉडल बनाया है। इन सभी बातों को लेकर हम जनता के बीच जाने का काम करेंगे। प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाने का हमारा अभियान है जिसमें हमने 51 प्रतिशत वोट शेयर का संकल्प और लक्ष्य तय किया है, इस पर भी चर्चा करते हुए कि विधानसभा में हम किस प्रकार से काम करेंगे, विचार हुआ है।
शर्मा ने कहा कि आगामी समय में संगठन काम के कार्यविस्तार, कार्य के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से भी जो काम हमें करने की जरूरत है, उस पर चर्चा हुई है। शर्मा ने कहा कि चाहे हमारे युवा मोर्चे का खेलो मध्यप्रदेश का अभियान हो, चाहे हर विधानसभा के अंदर हर मंडल पर ऐसे नए नौजवान को जोड़ने का काम हो, संगठन की जानकारी के साथ सरकार ने जो काम किया है उसे बताना है। उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश में क्या था, बीजेपी की सरकार ने मध्यप्रदेश को विकसित मप्र बनाया और अब ये मध्यप्रदेश स्वर्णिम मप्र बनने की ओर अग्रसर है। यह सारी बात बताकर अपने तंत्र को विकसित करना और विकास के कार्य को जमीन पर उतारना, हितग्राहियों से संपर्क के महाअभियान में जुटने के लिए कहा गया है। इसमें कार्यकर्ता के साथ विधायक भी जुटे हैं।

share