भोपाल
भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने चांचौड़ा और राघौगढ़ में उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।इस दौरान राघोगढ़ में एक बैठक में राम राज्य की बात कहते हुए मुरलीधर राव कह गए कि सब कुछ तो निकल आया, विभीषण सब बाहर आ गए। आ गए न ? प्रद्युम्न जी हैं, महेंद्र जी हैं...। उनके यह बोलते ही पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने तुरंत हाथ जोड़कर कहा कि हम तो रामजी के सेवक हैं। इसके बाद प्रदेश प्रभारी फिर बोले- तो सब विभीषण आ गए हैं, और वहां बचा क्या है ? रावण का अंत तय है।
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मप्र शासन के दो मंत्री, जो दल बदलकर भाजपा में शामिल हुए हैं, को विभीषण बताया और तालियां बजाईं, इसे क्या माना जाए? दोनों मंत्री, जो क्षत्रिय जैसे गौरवमयी और बहादुर समाज के रिप्रेजेंटेटिव हैं, उन्हें उनकी ही मौजूदगी में कोई विभीषण कहे और वो बैठकर अपनी मौन स्वीकृति दें... इसके लिए मैं इन दोनों के स्वाभिमान को सलाम करता हूं। कितना गिर सकते हैं राजनीति में...। इनके आका तो कहते थे कि उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है...। मैं इन मंत्रियों से चाहूंगा कि वे उनके आका की या उनकी पंक्ति का अनुसरण क्यों नहीं कर रहे?
