News Update :

ग्वालियर में सवा करोड़ की लूट, कट्टा अड़ाकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम, 6 घण्टे में खुलासा

भोपाल
ग्वालियर शहर के इंदरगंज इलाके में राजीव प्लाजा के पास हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी और अकाउंटेंट पर कट्‌टा अड़ाकर दो बदमाश 1.20 करोड़ रुपए लूट ले गए। कंपनी के कर्मचारी विनोद गुर्जर और सुनील कुमार डीडी नगर से इंदरगंज बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही वह राजीव प्लाजा के पास पहुंचे, सरेराह दो युवकों ने उन्हें रोका लिया। कट्‌टा तानकर कार की डिकी खुलवाई और उसमें से रुपयों से भरा बैग निकाल कट्‌टा लहराते हुए फरार हो गए। लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की पड़ताल शुरू की।

इसके बाद सोमवार को दिनदहाड़े हुई 1.20 करोड़ रुपए की लूट में पुलिस 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया। कंपनी के एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी। पुलिस ने लुटेरा सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग 70 फीसदी माल भी बरामद हो गया है। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। हर सप्ताह यही दोनों कर्मचारी मोटी रकम लेकर कंपनी दफ्तर से बैंक जाते थे, लेकिन बार-बार इतनी रकम ले जाने पर इनकी नीयत डोल गई जिसके बाद इन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर की सबसे बड़ी लूट की प्लानिंग कर उसे अंजाम तक पहुंचाया पर CCTV फुटेज में विरोध न करना और बीच बाजार में आराम से लुट जाने पर पुलिस को संदेह हुआ। लूट की कहानी बार-बार पूछी तो कर्मचारी टूट गया। फिर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

पैसा बांटने से पहले पकड़े

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने लूट करने से पहले घटनास्थल का पूरा निरीक्षण कर लूट की रिहर्सल की थी जिसके बाद उन्होंने यह लूट की झूठी घटना को अंजाम दिया है लेकिन लूटी गई रकम का हिस्सा करके आरोपी भाग पाते इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

यह है पूरा मामला
भिंड रोड निवासी मेहताब सिंह गुर्जर ट्रांसपोर्टर हैं। उनका डीडी नगर में हरेन्द्र ट्रेडिंग नाम से कंपनी का दफ्तर है और इस कंपनी में बाल किशन साहू भी साझेदार हैं। यहां प्रमोद गुर्जर व सुनील शर्मा कर्मचारी हैं। सोमवार सुबह कंपनी के कर्मचारी, कंपनी की कार हुंडई वरना MP07 CF-6430 से इंदरगगंज बैंक ऑफ बडौदा के लिए निकले थे। डिक्की में उन्होंने रुपयों से भरा कार्टन रख लिया जिसमें 1.20 करोड़ रुपए थे, जबकि 30 लाख रुपए कार की सीट पर एक बैग में रखे थे। यह दो दिन शनिवार और रविवार का कलेक्शन था। दोपहर में जैसे ही यह कर्मचारी बैंक के पास छप्परवाला पुल से राजीव प्लाजा वाली गली में पहुंचे थे तभी वहां दो लुटेरों ने कट्‌टा अड़ाकर कार की डिक्की खुलवाई और रुपयों से भरा कार्टन लूटकर ले गए।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved