News Update :

जयस कार्यकर्ताओं ने किया BJP सांसद, MLA के काफिले पर पथराव, गाड़ियों के कांच टूटे, बाल- बाल बचे

भोपाल

रतलाम से बीजेपी सांसद जीएस डामोर और विधायक दिलीप मकवाना के काफिले पर मंगलवार को जयस कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया। इस घटना में गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई और बचाव के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का गनमैन घायल हुआ है। बताया जाता है कि दोनों नेता कलेक्टर की सक्रियता के चलते बाल बाल बचे और वहां से निकल पाए।

मंगलवार को हुई इस घटना में रतलाम के धराड़ में जयस कार्यकर्ताओं ने सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक दिलीप मकवाना के काफिले को रोककर जमकर हंगामा किया। यह हालात तब बने जब रतलाम के शिवगढ़ रोड क्षेत्र में आने वाले विशेष निवेश क्षेत्र को निरस्त करने की मांग को लेकर जयस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अचानक सांसद और विधायक के काफिले को रोक लिया। दरअसल, सांसद और विधायक बिरसा मुंडा जयंती पर बड़छपरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रतलाम पहुंच रहे थे। इसी दौरान धराड़ गांव में जयस कार्यकर्ताओं की रैली निकल रही थी। सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक दिलीप मकवाना के काफिले को देखकर अचानक जयस कार्यकर्ता भड़क गए और काफिले को रोककर सांसद और विधायक से विशेष निवेश क्षेत्र को निरस्त करने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ने की सूचना मिलने पर कलेक्टर सूर्यवंशी और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जयस कार्यकर्ताओं को जैसे तैसे हटाया और सांसद और विधायक के काफिले को कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया। इस हंगामे के दौरान सांसद के काफिले में शामिल वाहन के कांच भी तोड़े गए हैं। हंगामे की सूचना पर बिलपांक थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved