News Update :

4 घंटे में बदल गया मऊगंज के पहले कलेक्टर का आदेश, वीरेंद्र जैन होंगे पहले SP, गिरीश गौतम करेंगे ध्वजारोहण

भोपाल
राज्य शासन ने प्रदेश के तिरुवन में 53 में जिले के रूप में मऊगंज के गठन के आदेश जारी कर दिए हैं तीन तहसीलों को मिलाकर बनाए गए इस जिले के पहले कलेक्टर का आदेश रविवार को अवकाश के दिन जारी हुआ और उसके 4 घंटे बाद अफसर की ज्वाइन करने के पूर्व ही पदस्थापना बदल दी गई यहां के नए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव होंगे जबकि एसपी के रूप में वीरेंद्र जैन की पदस्थापना की गई है रविवार को जारी आदेश में पहले 2013 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सोनिया मीना को मऊगंज जिले का पहला कलेक्टर नियुक्त किया। 
आदेश जारी होने के चार घंटे के भीतर ही रात 10 बजे इसमें बदलाव कर दिया गया और नए कलेक्टर के रूप में अपर आयुक्त आदिवासी विकास अजय श्रीवास्तव की पदस्थापना मऊगंज में कर दी गई। अजय श्रीवास्तव को मऊगंज कलेक्टर बनने के आदेश के बाद सोनिया मीणा संचालक आदिम जाति क्षेत्र विकास योजनाएं को मऊगंज कलेक्टर बनने का आदेश निरस्त हो गया है। माना जा रहा है कि मीणा 2013 बैच की सीधी भर्ती की आईएएस अफसर हैं। ऐसे में चुनाव के और पहले प्रशासनिक जमावट में दिक्कत हो सकती थी। इसलिए प्रमोटी आईएएस अफसर अजय श्रीवास्तव को यहां पदस्थ किया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा संवर्ग से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत हुए वीरेंद्र जैन को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। गृह विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि 15 अगस्त 2023 को मऊगंज जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए 13 अगस्त छुट्टी के दिन कलेक्टर एसपी की पदस्थापना की गई। शेष सभी तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी थी।

गिरीश गौतम करेंगे ध्वजारोहण 

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मऊगंज किले के गठन के बाद होने वाले पहले समारोह में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मुख्य अतिथि होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। पूर्व में गौतम को रीवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण के लिए अतिथि बनाया गया था लेकिन मऊगंज के जिले के गठन के आदेश जारी होने के बाद उन्हें मऊगंज के जिला‌स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बना दिया गया। अब रीवा में कलेक्टर प्रतिभा ध्वजारोहण करेंगी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved