News Update :

स्वतंत्रता दिवस पर सौगंध खाएं, भ्रष्टाचार को देश से जड़ से मिटाएंगे : राकेश शर्मा

हमारे देश को गुलामी से आजादी दिलाने के लिए लाखों वीर शहीद हो गए। आज उन अमर शहीदों की आत्मा बहुत दुखी होती होगी जब वह देखते होंगे कि जिस भारत की आजादी के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया, अपने प्राणों तक की परवाह नहीं की, उनका वह प्यारा भारत भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है। जिस तरह से वृक्ष में दीमक लग जाती है और धीरे-धीरे वह पूरे वृक्ष को समाप्त कर देती है। इसी तरह भ्रष्टाचार रूपी दीमक हमारी व्यवस्था में कई जगह लगी हुई है और वह हमारे सुंदर और विकसित देश को खा रही है।
 यह हमारा दायित्व है कि हम हमारे देश को बचाने के लिए, भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए अब आगे आएं और कमर कसकर भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए आगे बढे़ं। देश की विडंबना देखिए कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे, हम एक रुपए दिल्ली से भेजते हैं तो जनता तक मात्र 15 पैसे पहुंचते, बाकी के 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते थे। आज देश के महानायक, विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाले हम सबके चहेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब देशवासियों से आह्वान किया है कि देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए, भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर भ्रष्टाचार से लड़ना पड़ेगा। आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर भारत, विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत विश्व में नंबर एक का भारत देने के लिए हमें आगे आना चाहिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी हमसे प्रश्न करेगी कि हमारी आंखों के सामने जब भ्रष्टाचार हमारे देश को खोखला कर रहा था तो हम आंख बंद कर कर क्यों खड़े रहे ?‌ उससे लड़े क्यों नहीं? आने वाली पीढ़ी के सामने हम शर्मिंदा न हों, इसलिए आज हमें जाग जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अलख जगाई है, भ्रष्टाचार के खिलाफ उसमें जुड़कर हम अपना सहयोग करें। देश वही तरक्की करता है जब देश के नागरिक अपने देश की तरक्की में अपना योगदान देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर अपील को आज तक देशवासियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है और उसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया है। मुझे विश्वास है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाली जंग में देश का प्रत्येक नागरिक जुड़ेगा और हम देखेंगे हमारा देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो गया। जो धन पशु होते हैं उनकी न कोई जाति होती है न कोई धर्म होता है न किसी में उनकी आस्था होती है। ऐसे भ्रष्टाचारियों का बाय काट कर उन्हें समाज से अलग-थलग किया जाना चाहिए और उनके मुकाम जेल में उन्हें पहुंचना चाहिए। अगर आज हम यह प्रण लें कि हर भ्रष्टाचारियों को उसके मुकाम जेल तक पहुंचने में हम अपनी पूरी ताकत लगाएंगे, चाहे वह हमारा कितना भी निकट का हो।‌ उसको समाज के सामने बेनकाब कर इस देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तो हम देखेंगे हमारा देश खुशहाल और सर्वशक्तिमान बनेगा। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
भारत माता की जय वंदे मातरम्।

(लेखक बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved