share
BSP की सोशल इंजीनियरिंग जारी, 7 कैंडिडेट घोषित किए, 6 सामान्य सीटों पर ठाकुर-ब्राह्मण- पटेल के नाम का ऐलान
0
comments
भोपाल
विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होने के 2 माह पूर्व बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल द्वारा जारी की गई सूची में मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से बलबीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी विधानसभा से अवधेश प्रताप सिंह राठौर, छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र से राम राजा पाठक, सतना जिले के रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र से मणिराज सिंह पटेल, रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से विष्णु देव पांडे और सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से पंकज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। रीवा जिले के सिरमौर से प्रत्याशी बनाए गए विष्णु देव पांडे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं। वह सतना में टीआईऔर सीएसपी के रूप में कम कर चुके थे। बसपा की सूची में सात में से 6 विधानसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं जबकि एक अजा वर्ग के लिए आरक्षित है। सामान्य सीटों पर रामपुर बघेलान में ओबीसी कैंडिडेट को टिकट दिया गया है जबकि बाकी सीट पर ब्राह्मण- ठाकुर प्रत्याशी बनाए गए हैं।
0 comments
Leave a Reply